President's Vision

Prof. Somdev Shatanshu

President's Vision

Wisdom.... comes not from age, but from education and learning. अपेक्स विश्वविद्यालय विश्वस्तरीय तकनिकी गवेषणात्मक तथा छात्रों के सर्वांगीण विकास करने वाली शिक्षा के लिये समर्पित है। शिक्षा सत्रं विश्वविद्यालय में प्रविष्ट सभी छात्र/छात्राओं का समस्त विश्वविद्यालय परिवार हृदय से स्वागत करता है। सभी छात्र/छात्राएँ अपने संबंधित विषय की पूर्णता के शिखर को छूकर अपेक्सस विश्वविद्यालय के नाम को सार्थक करें। सभी विद्यार्थी अपना एक लक्ष्य निश्चित कर समस्त बाधा विध्नों को एक तरफ कर द्धढ़तापूर्वक लक्ष्य की ओर आगे बढ़ें। शिक्षा का उद्देश्य है शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक एवं आत्मिक विकास कर एक पूर्ण मानव-दिव्य मानव बनाना, इसके लिये सभी छात्र भारतीय संस्कृति सभ्यता का अनुसरण करें। सभी छात्र सात्विक भोजन ग्रहण करें, व्यायाम, खेलकूद एवं योगाभ्यास को अपनी दिनचर्या में अवश्य सम्मिलित करें। सदा सदिूचारों को ही मन में स्थान दें, श्रेष्ठ विचार आपको सत्कर्म के लिये प्रेरित करेंगे, महान् कर्म आपके जीवन को महान बनायेंगे, उन्नति का यही मार्ग है।

X